पिछले कुछ सालो के भारतीय शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिलाए, इस वजह से लोगो के मन में शेयर बाजार के प्रति रुचि बढ़ती हुई नजर आई। इसी बीच लोगो का sip पोर्टफोलियो में भी काफी शानदार रिटर्न्स देखने मिले, और लोग sip में अपने निवेश को बढ़ाते हुए नजर आ रहे है। आज के इस आर्टिकल में हम एक case स्टडी को समझेंगे जिससे, आपको sip का जादू समझ आएगा। इसमें हम अगर आप अपने बच्चे के नाम 1 साल से 2500 की sip करते है तो उसके क्या नतीजे होंगे, इससे आपको sip का महत्व और ज्यादा अच्छे से समझेगा।
Table of Contents
ऐसा करेगी 2500 की sip आपके बच्चे के जीवन में कमाल!
sip याने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसके मदद से आप हर महीने कुछ पूंजी मार्केट में निवेश के लिए लगा सकते है। तो अगर आप ऐसी sip आपके बच्चे के नाम से उसके 1 साल की उम्र से शुरू करते है, तो इसके बहुत शानदार परिणाम निकल के आते है, जो आपके होश उड़ा देंगे।
क्या बच्चो के नाम से sip करना मुमकिन है?
हां, बच्चो के नाम पर sip करना बिल्कुल मुमकिन है। इसके लिए कई ब्रोकर्स के साथ आप पैरेंट्स के रूप में ज्वाइंट खाता खुलवाके ये कर सकते है।
Also Read-
जानिए क्या कमाल करेगी ये बच्चो के नाम की sip!
sip में लंबे समय तक निवेश करते रहना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, इसी लिए अगर आप अपने बच्चे के जीवन के 1 साल से ऐसे sip को शुरू करते है, तो उसे वोह बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा। आइए जानते है कैसे।
- सबसे पहले आपको बच्चे के और आपके नाम से ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना होगा।
- इसके बाद आपको उसमे हर महीने 2500 या कोई भी अमाआउंट की sip कर सकते हो, लेकिन 2500 की क्यों ये आपको आगे अच्छे से समझ आएगा।
- 2500 की sip आपको हर महीने करते रहना है, और इसके लिए आप चाहे तो बैंक में मैंडेट भी करवा सकते हो, जिससे आपके sip में अपने आप हर महीने के निर्धारित किए दिन पैसे आपके बैंक अकाउंट से ट्रांसफर होते रहेंगे।
- ऐसी sip आपको सिर्फ इंडेक्स फंड या कंजर्वेटिव ग्रोथ वाले फंड्स में ही करनी चाइए क्योंकि इनमे आपका पैसा इक्विटी और डेट मार्केट में सिचुएशन के अकॉर्डिंग डाला जाता है, और आपको एक कंसिस्टेंट रिटर्न की उम्मीद इसमें रहती है।
- अब में आपको इसका कैलकुलेशन से बताऊंगा, ये कैसे आपके और आपके बच्चे के जीवन के लिए अच्छा साबित होगा।
- इस कैलकुलेशन में मै 2500 की sip का और 25 साल का इन्वेस्टमेंट पीरियड सिलेक्ट करूंगा, और इसी के साथ 16% का annual return जो एक एवरेज स्टॉक मार्केट रिटर्न है इसका इस्तेमाल करूंगा।
तो जैसा आप यहां देख सकते है, की अगर आप ऐसी २५०० की sip अपने बच्चे के नाम उसके १ साल से शुरू करते है, तो उसे अपने २५ वे साल लगभग १ करोड़ रुपए मिल सकते है।
लेकिन अगर आपका बच्चा वही sip २५ साल बाद continue रखता है, तो उसके परिणाम देख कर आप दंग रह जाओगे।
अगर वो इसको १० साल तक कंटिन्यू रखेगा तो उसके पास ५ करोड़ रूपए हो सकते है। और इसी को पावर ऑफ कंपाउंडिंग का जादू कहते है।
निष्कर्ष – बच्चे के १ साल की उम्र से शुरू की गई २५०० की sip ये उसके भविष्य के लिए बहुत लाभदायी साबित हो सकती है, इसी लिए पेरेंट्स के तौर पर आपको आपके बच्चे के नाम से sip करना ये अच्छा डिसीजन हो सकता है।
नोट – वित्तीय बाजारों में निवेश ये जोखिमों के अधीन होता है, और इसमें निर्धारित रिटर्न की संभावना नई की जा सकती। ऊपर आर्टिकल में बताए गए कैलकुलेशन और बाते ये सिर्फ sip का महत्व लोगो को समझाने के लिए और एजुकेशनल और नॉलेज के उद्देश्य से है और पूरी तरह काल्पनिक है और ये कोई निवेश की सलाह नही है। कोई भी निवेश करने से पहले, अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। आपके निर्णय ये पूरी तरह आपकी जिमेदारी होगी और इस ब्लॉग का आपके निर्णय से कोई संबंध नहीं होगा। read disclaimer.