इन निवेशकों को होगा NTPC Green IPO में खास हिस्सा, नए GMP निकले चौकाने वाले!

ntpc green ipo latest gmp

एनटीपीसी के तरफ से भारत का सबसे बड़ा ntpc green ipo अगले हफ्ते सोमवार से सब्सक्रिप्शन के लिए निवेशकों के बीच खुला होने वाला है। इस ipo के माध्यम से कंपनी कुल १०००० करोड़ जुटाना चाह रही है। इस ipo में कंपनी ने कुछ निवेशकों को खास हिस्सा रखा है, लेकिन कंपनी का जो नए GMP डेटा सामने आया है, वो चौकाने वाला है।

NTPC green ipo की कुछ खास बाते, जो निवेशको को निवेश करने से पहले ध्यान देनी चाइए।

ntpc green ipo details

ntpc green ipo निवेशकों के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहा है, वारी एनर्जी में हुए शानदार लिस्टिंग gains के बाद ये ipo काफी निवेशको के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन ntpc green ipo की कुछ खास बाते है जो आपको निवेश करने से पहले जननी बहुत जरूरी है।

CLSA ने किया कुछ ऐसा, क्या भारतीय शेयर बाजार मंदी से बाहर निकल पाएगा?

CLSA ने किया कुछ ऐसा, क्या भारतीय शेयर बाजार मंदी से बाहर निकल पाएगा?

पिछले दो महीनो से भारी मात्रा में हो रही प्रॉफिट बुकिंग और एफआईआई की चल रही बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार को काफी मंदी का सामना पड़ रहा है, जो अभी भी जारी है। ऐसे में clsa ने कुछ ऐसा काम किया है, जिससे सारी दुनिया की नजर फिर एक बार भारतीय बाजार के ऊपर आने की संभावना है, लेकिन क्या भारतीय शेयर बाजार इससे मंदी से बाहर निकल पाएगा? ये सवाल निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या शेयर बाजार में जारी रहेगा मंदी का डर ?,जानिए क्या बोले experts!

क्या शेयर बाजार में जारी रहेगा मंदी का डर ?,जानिए क्या बोले experts!

पिछले दो सितंबर और अक्टूबर महीनो से भारतीय बाजार में चल रही एफआईआई की भारी मात्रा में बिकवाली और प्रॉफिट बुकिंग के कारण भारतीय शेयर बाजार लुढ़कता हुआ नजर आया, और बाजार के अलग अलग सेक्टर्स में इन महीनो में मंदी दिखाई दी। इसके वजह से कई नए निवेशकों के मन में ये मंदी कब तक रहेगी?, ये सवाल है। इसके बारे में एक्सपर्ट्स ने जो बयान दिया है, उससे निवेशकों के चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है।

७५०० करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली ये कंपनी दे रही है, १ शेयर पे ४ बोनस शेयर।

७५०० करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली ये कंपनी दे रही है, १ शेयर पे ४ बोनस शेयर।

अभी जहा पूरे शेयर बाजार में गिरावट जारी है, वही एक कंपनी जिसका मार्केट कैप कुल ७५८० करोड़ का है। इस कम्पनी ने अपने एक शेयर के बदले ४ बोनस शेयर का देने एलान किया है, जिसके वजह से गिरावट के बावजूद इस कंपनी की शेयर प्राइस एक ही दिन में ३.३१ प्रतिशत बढ़ी है। और इस कंपनी के निवेशकों में उत्साह का माहोल है।