etradingschool.in इस साइट का मुख्य उद्देश्य लोगो को फाइनेंस niche से सम्बन्धित जानकारी देना है और ऐसी जानकारी का प्रसारण करना है। यह साइट पर पब्लिश की गई सारी जानकारी https://etradingschool.in की है। लेकिन संबधित जानकारी के विषय की सत्यता और उसका प्रमाण की जिम्मेदारी हम इस साइट के मालिक के रूप से नही स्वीकारते। क्युकी ये जानकारी हम अलग अलग रिसोर्सेज के मदद और कई आर्टिकल्स का अध्ययन करने के बाद देते है, लेकिन उनकी सत्यता की पुष्टि हम नही कर सकते। यह जानकारी इखठा करने में हम कई न्यूजपेपर्स, चैनल्स, तथा अन्य कई चीजों की सहायता लेते है, इसलिए इसकी सत्यता और लीगल संबधित चीज़े या इसकी सटीकता इसके संबधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी हम https://etradingschool.in और उसके लेखक या मालिक के रूप में नहीं स्वीकारते है।
इसी के साथ हम सभी रीडर को ये निवेदन करते है की इस ब्लॉग के कॉमेंट सेक्शन में कोई भी पर्सनल बाते शेयर न करे। जैसे मोबाइल नंबर, आईडी प्रूफ, बैंक खाता इत्यादि यदि कोई ऐसा करता है, या करने के लिए आपको मजबूर कर रहा है, तो आप इसके लिए खुद जिमेदार होंगे।https://etradingschool.in या उसके निर्माता, इससे होने वाले कोई भी परिणाम हेतु जिमेदार नही रहेंगे।
https://etradingschool.in इस ब्लॉग पर पब्लिश की गई जानकारी का उद्देश सिर्फ जागरूकता के दृष्टि से है अगर आप इसका कोई आधिकारिक संदर्भ के मामले में प्रयोग कर रहे है तो हम इससे उत्पन होने वाले किसी भी परिणामों की जिम्मेदारी नहीं लेते है, और ये जिम्मेदारी पूरी तरह आपकी होगी।
इस https://etradingschool.in ब्लॉग के आर्टिकल्स में आपको रेफरेंस के हेतु अगर किसी और ब्लॉग की लिंक या किसी एफिलिएट की लिंक मिल सकती है, ऐसी लिंक के उपयोग से इस ब्लॉग पे affiliate income की जाती है, और ऐसे लिंक पर जाने के बाद आप उस वेबसाइट के टर्म्स और कंडीशन और पॉलिसी को जिम्मेदार रहोगे हम https://etradingschool.in ऐसे किसी भी साइट के कोई भी मामले में जिम्मेदार नहीं रहेंगे।
इस ब्लॉग पर पब्लिश किसी भी जानकारी की सत्यता की पुष्टि http://etradingschool.in ये नही करता। इसलिए, इस ब्लॉग पर पब्लिश जानकारी ज्यादातर सत्य न समझे।
इस ब्लॉग पर शेयर मार्केट रिलेटेड और उसके न्यूज के संबधित जानकारी दी जाती है जिसकी सत्यता और परिणाम की पुष्टि ये ब्लॉग नही करता। इसी के साथ शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन रहता है इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें। हम सेबी रजिस्टर्ड एनालिस्ट नहीं है और इस साइट पर दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और इन्फॉर्मेशन के कारण है, और इससे होने वाले किसी भी प्रकार के फायदे की या नुकसान की पुष्टि ये ब्लॉग नही करता, और इसकी जिम्मेदारी सिर्फ आपकी होगी।