इथेरियम क्या है? जनिए हिन्दी मे (Ethereum Meaning in Hindi)

क्रिप्टोकरेंसी की इस लोकप्रिय दुनिया में एथेरियम ये लोकप्रिय होता जा रहा है। और इसमे काफी नये और experienced traders भी अपना investment और ट्रेडिंग कर रहे है।

इसिलीये आज के आर्टिकल मे हम इथेरियम क्या है?, एथेरियम के उपयोग क्या हैं?, Ethereum Meaning in Hindi, ये Ethereum केसे बना, इस coin का उद्देश्य और भविष्य क्या होगा इन सब बातो को हिन्दी मे विस्तार से जानेगे.

Ethereum Meaning In Hindi (इथेरियम क्या है?)

Ethereum (Ethereum) एक पूरा ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म है जो स्मार्ट कॉन्ट्रॅक्टस और डी-सेंट्रलाइज्ड applications को बनाने के लिए बनाया गया है। “ether” नाम की एक अलग डिजिटल करंसी भी इसमें है, एथेरियम का मुख्य लक्ष्य विभिन्न finance और technical क्षेत्रों में डि-सेंट्रलाइज़ेशन और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को प्रोत्साहित करना है।

ईथर क्या है? (What Is Ether?)

ईथर एक क्रिप्टो करेंसी है ईथर क्रिप्टोकरेंसी, अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तरह, क्रिप्टोग्राफी के माध्यम से डिजिटल करेंसी को सुरक्षित करता है। डिजिटल currency याने ऑनलाइन currency | यह सिक्के या नोट की तरह नहीं है | इसका कोई physical आकार नहीं है | सरकार या कोई अन्य organization क्रिप्टोकरेंसी को नियंत्रित नहीं करती है। ETH एथेरियम को प्रदर्शित करता है |

एथेरियम ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म की currency है, ईथर, जो लेन-देन के लिए एथेरियम नेटवर्क पर उपयोग की जाती है। नेटवर्क के users यह क्रिप्टोकरेंसी माइन करते हैं।

इथेरियम और ईथर में क्या फरक है?

Ether मूल रूप से एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसे खरीद, बिक्री या लेन-देन में प्रयोग किया जाता है। यह मार्केट कैप में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। वही Ethereum एक पूरा ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म है जो इन लेन देन को हेल्प करता है.

क्या हैं Ethereum के उपयोग ?

NFT: nft ये एक trending शब्द है जो digital वर्ल्ड मे काफी चर्चा मे है ,इसे non-fungible token कहा जाता है ,ये टोकन पैसो की तरह किसी चीज के ownership को दीखाता है,जो की काफी ज्यादा unique है. कला क्षेत्र मे इसका यूज किया जा रहा है. ईसी की तराह real estate मे भी इसे use किया जा रहा है. ये टोकन अभी Ethereum blockchain पर ट्रेड किये जा रहे है, और इसमे एक टाइम पे केवल एक यूजर होता है.

DeFi: DeFi ये शब्द decentralized finance को दिखाता है. DeFi ये financial community’s मे अपनी पहचान बढा रहा है. जो भी प्रॉडक्ट या service Ethereum software का use करके transaction करते है उन्हे ‘DeFi’ consider किया जाता है. इन DeFi से लोग central government के साथ डील नही करते,और ये markets कभी बंद भी नही होते.

यही सब बातो की वजह से Ether को financial world मे बहुत ज्यादा importance है.

DAO: Ethereum को DAOs याने decentralized autonomous communities द्वारा alternative के तोर पर यूज किया जाता है. ये basically एक member own कम्यूनिटी है,जो एक secure way है strangers के साथ collaborate करणे का और projects के लिए funds को एक्स्चेंज करने का जो की open source, transparent solution प्रोवाइड करता है global collaboration के लिए.

इथेरियम कैसे बना? (how Ethereum originated?)

2013 में विटालिक बटेरिन ने एथेरियम (Ethereum) बनाया था। विटालिक ने इसे बनाया था ताकि बिटकॉइन की पहले से मौजूद limitations को आगे बढ़ाया जा सके। विटालिक बटेरिन स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को सपोर्ट करने और एक नए ब्लॉकचेन नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया था।

30 जुलाई 2015 को एथेरियम 1.0, उसका updated version , स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ एक नई ब्लॉकचेन तकनीक लाया गया।

Ethereum 1.0 के सफल होने के बाद, Ethereum टीम ने Ethereum 2.0 पर काम शुरू किया। इथेरियम 2.0 एक updated version है जिसमें कई technical सुधार लाये हैं, जैसे प्रूफ ऑफ स्टेक sharding जैसे चीजे जो इसे और अच्छा बनाती है. 

क्या Ether सुरक्षित है ? (Security of Ether ETH)

इथेरियम ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म का लक्ष्य अपने स्थानीय टोकन ईथर (ETH) को सुरक्षित, निजी और transaction मे बनाए रखना, और scale करना है। इसिलीये इसमे security को और privacy को अधिक महत्व दिया गया है, लेकिन government body की regulations ना होने के वजह से इसके security हमेशा से चर्चा का विषय है।

इथेरियम Version 2.0 (ETH 2.0)

इथेरियम 2.0 या ETH 2.0 ये एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है जो इस blockchain प्लेटफ़ॉर्म को बेहतर बनाता है। यह अपग्रेड स्केलेबिलिटी, सुरक्षा, और transaction में सुधार करता है, ताकि एथेरियम और उसके डी-सेंट्रलाइज़ड एप्लीकेशन्स ज्यादा users और डेवलपर्स को सपोर्ट कर सकें।

FAQ’s – इथेरियम क्या है? जनिए हिन्दी मे (Ethereum Meaning in Hindi)

एथेरियम का क्या मूल्य है?

etherium की latest price आप coinbaseपर चेक कर सकते हो.

इथेरियम का उपयोग क्या है?

इथेरियम का उपयोग digital transaction के लिए व्यवस्था निर्माण करना है इसके अलावा इसके अन्य उपयोग के बारे मे आप इस आर्टिकल मे पढ सकते है.

एथेरियम के बढ़ने का क्या कारण है?

एथेरियम के बढ़ने का कारण है, इसमे हो रहे upgrade जो इसे अधिक useful बना रहे है.

एथेरियम का मालिक कौन है?

2013 में विटालिक बटेरिन ने एथेरियम (Ethereum) बनाया था।

एथेरियम सबसे कम कीमत क्या थी?

एथेरियम सबसे कम कीमत 34-35 Rs थी.

Leave a Comment

Polygon का Discord चैनल हैक हुआ! – Polygon Discord Hack FED Meeting का बाजार पर क्या असर दिखेगा? भारत के लिए क्या है संकेत? ट्रेडिंग कैसे सीखे? Step by Step Guide in Hindi 2024 IPL Teams के मालिक कौन है?, ऊनके companies की share price?