७५०० करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली ये कंपनी दे रही है, १ शेयर पे ४ बोनस शेयर।

अभी जहा पूरे शेयर बाजार में गिरावट जारी है, वही एक कंपनी जिसका मार्केट कैप कुल ७५८० करोड़ का है। इस कम्पनी ने अपने एक शेयर के बदले ४ बोनस शेयर का देने एलान किया है, जिसके वजह से गिरावट के बावजूद इस कंपनी की शेयर प्राइस एक ही दिन में ३.३१ प्रतिशत बढ़ी है। और इस कंपनी के निवेशकों में उत्साह का माहोल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है इस कंपनी का नाम और क्या है इसका काम?

इस कंपनी का नाम है, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड। १९७६ के शुरू हुई ये कंपनी टेक्निकल टेक्सटाइल क्षेत्र में दुनिया भर में एक अग्रणीय नाम है, जो अपने सॉल्यूशंस की सेवा पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में वर्डवाइड प्रदान करती है। ये कंपनी हाई परफोर्मेंस पॉलीमर रोप्स, फिशिंग नेट, स्पोर्ट नेट, सेफ्टी नेट, कोटेड फैब्रिक, जियोसिंथेटिक मेंब्रेन आदि के साथ साथ कई दूसरे पॉलीमर रिलेटेड उत्पाद का निर्माण करती है।

गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड का ४:१ बोनस शेयर का एलान!

अभी हाल ही में हुए बोर्ड मीटिंग में गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को खुश करते हुए अपने प्रत्येक एक मौजूदा शेयर के ऊपर चार बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। इस के कारण मार्केट में हो रही भारी बिकवाली के बावजूद इस शेयर के भाव में १४ नवंबर २०२४ को ३.३१% का उछाल देखने मिला।

क्या कह रहे है, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड के फंडामेंटल?

अभी ये कंपनी का शेयर अपने ५२ हाई के आस पास है, अगर कंपनी के मौजूदा PE ratio को ध्यान में रखे जो ३६ का है, वो कंपनी स्लाइटली ओवर वैल्यूड की तरफ दिखा रहा है।

Source – dhan trading app

अगर बात करे इस कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट की तो कम्पनी ने अपने प्रॉफिट में पिछले तीन साल के मुकाबले ग्रोथ की है, ऐसी दिख रही है। इसी के साथ क्वार्टर ऑन क्वार्टर में कंपनी के फाइनेंशियल में सुधार नजर आ रहा है।

सोर्स- धन ऐप।
Source- dhan app

क्या गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड में निवेश करना सही रहेगा?

कंपनी के फंडलमेंटल्स को अगर नजर में रखे तो ये कंपनी के फाइनेंशियल अच्छे नजर आ रहे है, लेकिन सिर्फ फाइनेंशियल और बोनस शेयर के आधार पर आपको इसमें निवेश करना सही निर्णय नहीं होगा। इसके लिए आपको खुद अपना अध्ययन और जानकारी लेनी चाइए। शेयर बाजार वित्तीय जोखिम के अधीन होता है, इसलिए किसी भी फैसला लेने से पहले आपको खुद का अध्ययन जरूर कर लेना चाइए।

Leave a Comment