जानिये 2024 IPL Teams के मालिक कौन है?, और क्या है ऊनके companies की share price?

IPL ने न केवल भारत में बल्कि पुरे WORLD मे अपनी धूम मचाई हुईं है। इसके पीछे का कारण है इनमे सहभागी होने वाले प्लेयर्स जो बहुत सारा फैनबेस रखते है। लेकिन क्या आपको पता है इन IPL TEAMS के मालिक कोन है, वो क्या करते है और क्या है उनके COMPANIES के शेयरों का PRICE, चलिए जानते है।

IPL 2024 TEAM के मालिको के नाम, कारोबार और उनके कंपनी की शेयर प्राइस की List 

Team का नाम मालिक का नाम (owner name)Companies OwnedListed Companies and Share Price (as of Mar-24
Royal Challengers BangaloreUnited SpiritsUnited Spirits1133 Rs
Kolkata Knight Ridersजय मेहता , जुही चावला और शाहरुख खान Mehta Group और Red Chilies Entertainment
Rajasthan Royalsमनोज बदले Blenheim Chalcot
Gujarat TitansCVC Capital PartnersCVC Capital Partners1.9 aud (103 Rs)
Punjab Kingsमोहित बरमन, करण पॉल, प्रीती जिन्टा और नेस वाडिया
Sunrisers Hyderabadकलानीथी मरानSUN Group 587 Rs
Lucknow Super Giantsसंजीव गुप्ता Sanjiv Goenka Group667 Rs
Delhi Capitalsपार्थ जिंदाल and GMRJSW Group and GMR Group 820 Rs (jsw steel)
Chennai Super Kingsएन. श्रीनिवासनIndia Cements and Chennai Super Kings Cricket Limited207 Rs (india cements)
Mumbai Indiansमुकेश अंबानी Reliance Industries2900 Rs

IPL 2024 TEAM के मालिकों उनकी कंपनी और share price के बारे में जाने।

1. Sunrisers Hyderabad के मालिक कोन है?

Sunrisers Hyderabad ये फ्रेंचाइजी के owner है कलानीथी मरान, जो sun ग्रुप चलाते है। इनकी कंपनी कई सारे टीवी चैनल और न्यूज पेपर का कारोबार करती है, sun tv की share price 587 rs है। इन्होंने Sunrisers Hyderabad को साल 2012 में deccan chloride holdings Ltd नाम के कंपनी से खरीदा था। 

2.Rajasthan Royals के मालिक का नाम?

Rajastan Royals के फ्रेंचाइजी के मालिक Manoj Badale है जो एक ब्रिटिश बिजनेसमैन है जो Bleheim Chalcot नाम की venture capital firm चलाते है। इन्होंने इसे 2019 में खरीदा था जब bcci ने Rajastan royals के पुराने मालिको को बेटिंग स्कैम के वजह से suspend कर दिया था।

3. Chennai super kings के मालिक कौन है और क्या करते है?

Chennai super kings एक सफल ipl फ्रेंचाइजी मे से एक है, जिन्होंने ipl मे कई बार शानदार परफॉर्मेंस दिखा कर ipl के विनर का किताब जीता है। इस फ्रेंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन जी है जो bcci बोर्ड के पूर्व president भी रह चुके है। श्रीनिवासन जी India cements के managing director है जो company CSK टीम की owner है। इसका शेयर प्राइस अभी मार्च 2024 मे 207.7 ₹ चल रहा है।

4. Mumbai Indians के मालिक कौन है?

मुंबई इंडियंस ये टीम भी एक सफल ipl टीमों में से एक है जिसे reliance industries के अंबानी own करते है जो के भारत के अमीर लोगो में से एक है। इस फ्रेंचाइजी टीम को अंबानी ने 2008 मे खरीदा था। Reliance group ये भारत के सबसे बड़े ग्रुप मे से एक है और अभी reliance industries का शेयर 2900₹ पर है।

5. Royal Challengers Bangalore के मालिक का नाम?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक united spirits है, ये कंपनी ब्रिटिश alcholic बेवरेज कंपनी की सब्सिडरी है। पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक विजय माल्या थे लेकिन अब इसको कोई individual द्वारा own नही किया जाता। United spirits की price 1133 Rs पर शेयर है।

6. कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है?

Kolkata knight riders franchise को शाहरुख खान के red chillies entertainment द्वारा और जूही चावला और जय मेहता के मेहता ग्रुप द्वारा own किया जाता है। ये दोनों कंपनीज लिस्टेड नही है।

7. गुजरात Titan Team के मालिक कौन है?

गुजरात टाइटंस ये एक नई ipl टीमों में से एक है जो अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आती है, इस टीम के फ्रेंचाइजी को CVC CAPITAL partners own करते है जिसका स्टॉक प्राइस अभी 1.9 AUD (103 ₹) हैं।

8. Punjab kings के मालिक कौन है?

पंजाब किंग्स team के फ्रेंचाइजी को individuals द्वारा own किया जाता है जिसमे प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, करन पौल और नेस वाड़िया आते है। इस टीम को 2008 मे खरीदा गया था।

9. Lukhnow super giants का मालिक कौन है?

Luknow Super giants के ipl team फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका जी है जो RPSG Group के owner भी है। इनका कारोबार अलग अलग क्षेत्र में फैला हुआ है और RPSG Group के शेयर की प्राइस 667 ₹ है।

10. Delhi Capitals का मालिक कौन है?

Delhi Capitals के फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल और GMR group hai, Parth Jindal JSW Group से है जिनका कारोबार अलग अलग क्षेत्र में फैला हुआ है। अगर हम इनके एक कंपनी jsw Steel की बात करे तो अभी इसका शेयर प्राइस 820₹ है। वही GMR ये Infrastructure के क्षेत्र में बड़ा नाम है।

IPL Teams के पीछे ये लोग काफी पैसे खर्च करते है इसलिए इनका एक crucial role होता है एक successful team बनाने के पीछे। इसी के साथ ये अपने team के प्लेयर्स के through खुदका प्रमोशन भी करते है।

IPL league ये एक successful business मॉडल रहा है, जिसके success के पीछे पर्दे में ये सब owner लोग रहते है।

FAQ’s- 2024 IPL Teams के मालिक कौन है?, और क्या है ऊनके companies की share price?

क्या IPL से कंपनीज को फायदा होता है?

हा, IPL के वजह से कंपनीज प्रमोशन, मार्केटिंग जैसी कही अन्य चीजे करती है जिससे कंपनी को फायदा होता है।

IPL 2024 मे कौनसे टीम के मालिक सबसे ज्यादा अमीर है?

Mumbai Indian’s के मुकेश अंबानी ये IPL 2024 के सबसे ज्यादा अमीर मालिक है। जो भारत के अमीर लोगो में top मे आते है।

Leave a Comment

Polygon का Discord चैनल हैक हुआ! – Polygon Discord Hack FED Meeting का बाजार पर क्या असर दिखेगा? भारत के लिए क्या है संकेत? ट्रेडिंग कैसे सीखे? Step by Step Guide in Hindi 2024 IPL Teams के मालिक कौन है?, ऊनके companies की share price?