साल २०२३ indian stock market के लिए एक अच्छा साल रहा इसमें शुरू में मार्केट ने slow movement दिखाही लेकिन अगस्त महीने के बाद मार्केट में अच्छी रैली देखने मिली और निफ्टी देखते ही देखते 18000 से 21000 तक पहूंच गया। अब सवाल उठता है कि अब 2024 में क्या होगा।
सबसे पहले ये जानना पड़ेगा, कौनसे फैक्टर्स 2024 में मार्केट को ड्राइव कर सकते है जिनमे डॉलर इंडेक्स, crude oil, us bonds की yields ये कुछ फैक्टर्स रहेंगे, तो देखते है इस आर्टिकल में की 2024 साल स्टॉक मार्केट के लिए कैसा रहेगा।
Table of Contents
जनिए 2024 शेयर बाजार के उपर Affect करणे वाले Factors
डॉलर इंडेक्स:
पिछले साल जो डॉलर इंडेक्स लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा था वो ईयर एंड होते होते अच्छे स्थिति में चला गया। आपको ये समझना होगा ये बहुत इंपोर्टेंट होता है क्युकी अमेरिकी इन्वेस्टर्स को आगर इंडियन मार्केट में फायदा दिख रहा है तभी वो इंडियन मार्केट में इंटरस्ट लेंगे। तो अगर डॉलर इंडेक्स इस साल भी किसी कारण से डाउन या सोडवेज रहा तो 2024 में इंडियन बाजार में तेजी देखने मिल सकेगी।
US मार्केट:
Us market की अगर बात करे तो वो 2023 में बॉन्ड yeild को लेकर चिंतित नजर आ रहा था लेकिन साल खत्म होते होते उसमे एक अच्छा रिकवरी देखने मिला। 2024 में us market किस तरह से परफॉर्म करेगा इसपर भी भारतीय शेयर बाजार की गति आपको नजर आ सकती है।
क्रूड ऑयल:
Crude oil पिछले साल के आखरी समय मे 73 प्रती डॉलर से लेके 90 प्रति डॉलर पर पहुचने से अच्छा उछाल हमे मार्केट मे देखने मिला अगर 2024 मे भी क्रूड ऑयल इसी प्राइस में या ऊपर जाता है तो आपको अच्छा रैली देखने मिल सकता है।
मिडकैप्स और स्मॉलकैप्स:
मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों का परफॉर्मेंस भी बीते 2023 साल में काफी अच्छा मिला जिससे निफ्टी और सेंसेक्स जेसे इंडेक्स को काफी फायदा हुआ अगर इस साल भी इन मिडकैप का और स्मॉल कैप का परफॉरमेंस ऐसा ही रहा तो आने वाला 2024 साल काफी अच्छा रहेगा।
अब, चलिए सोचें कि 2024 में क्या हो सकता है ।
2024 में शेयर बाजार में क्या हो सकता है ?
लिक्विडिटी:
सीधे शब्दों में कहें तो, लिक्विडिटी का मतलब है कि मार्केट में पैसो का रोटेशन होना। यदि इंटरेस्ट के दरें कम रहे। तो ये market के लिए अच्छा संकेत होगा। हालाकि 2023 में ब्याज दरों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने मिली लेकिन 2024 में ये स्थिर या फिर कम होने की संभावना बताई जा रही है जो मार्केट के लिए अच्छा संकेत है।
सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तन:
2024 में अमेरिका के इलेक्शंस और भारत में लोकसभा चुनाव है जो मार्केट के दिशा को निर्धारित करने का काम कर सकते है। अगर चुनाव स्थिति स्थिर रही और मार्केट के सेंटीमेंट के फेवर में रही तो आने वाले चुनाव से पहले या उसके बाद मार्केट में काफी अच्छा मूव देखने मिल सकता है।
कॉर्पोरेट कंपन्यो की कमाई:
सेक्टोराइज कंपनीज के रिजल्ट्स और उनकी कमाई उन पार्टिकुलर सेक्टर का परफॉर्मेंस दिखायेगी अगर कंपनीज अच्छा कमाएगी तो जाहिर सी बात है मार्केट में उसका परिणाम देखने जरूर मिलेगा। आने वाले समय में कोनसा सेक्टर सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट रहेगा उसके अकॉर्डिंग सेक्टर को ध्यान में रख कर आपको 2024 में अपनी प्लानिंग करनी चाइए।
मार्केट वैल्यूएशन:
पिछले साल के रैली के बाद अभी मार्केट ऑल टाइम हाई के आस पास है जो एक ओवरवैल्यूड जोन में लग रहा है तो 2024 के शुरूआती दिनों में आपको profit booking भी देखने मिल सकती है लेकिन आने वाले इवेंट्स मार्केट की अंतिम दिशा बताने वाले रहेगें।
2024 मे मार्केट के Momentum को कैसे Plan करें?
जैसे मेने बताया आपको ऊपर दिए गए सारे पॉइंट्स का अच्छेसे अध्ययन करके और आने वाले इवेंस को ध्यान में रखकर 2024 के लिए प्लान करना चाइए, और सेक्टर के परफॉर्मेंस को ट्रैक करते रहना चाइए । 2024 में मार्केट में इन इवेंट्स से आप एक अच्छा मूवमेंटम पकड़ सकते हो।
Conclusion
आसान भाषा में कहे तो मार्केट जैसे 2023 मे अच्छा रैली दिया वैसे ही आपको 2024 में भी देखने मिल सकता है लेकिन इसकी दिशा सेक्टोरियल परफॉर्मेंस, Us markets, crude oil prices और political events के ऊपर से तय होगी।
Note : यह लेख सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है, और ये किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नही देता है। ऊपर बताए गए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले, आपना रिसर्च और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।