एनटीपीसी के तरफ से भारत का सबसे बड़ा ntpc green ipo अगले हफ्ते सोमवार से सब्सक्रिप्शन के लिए निवेशकों के बीच खुला होने वाला है। इस ipo के माध्यम से कंपनी कुल १०००० करोड़ जुटाना चाह रही है। इस ipo में कंपनी ने कुछ निवेशकों को खास हिस्सा रखा है, लेकिन कंपनी का जो नए GMP डेटा सामने आया है, वो चौकाने वाला है।
Table of Contents
इन निवेशकों को मिलेगा, NTPC green IPO में खास हिस्सा?
Ntpc कंपनी ने अपने NTPC green Ipo मे कुल १०००० करोड़ के इश्यू में १००० करोड़ रुपयों का हिस्सा अपने पुराने NTPC लिमिटेड के शेयर धारकों के लिए रखा था, इसके लिए NTPC green IPO के आरएचपी डॉक्यूमेंट में १३ नवंबर की आखरी तारीख बताई थी। इसका मतलब जिन्होंने १३ नवंबर के पहले तक एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर की डिलीवरी ली थी, वही शेयर धारक इस हिस्से के दावेदार होंगे।
क्या है NTPC GREEN IPO के GMP के हालात?
पिछले कुछ दिनों में आए रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक्स जैसे वारी एनर्जी के शानदार लिस्टिंग gains के बाद निवेशको में NTPC green IPO को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदे नजर आ रही है। लेकिन, आपको बता दे अभी रीसेंट में सामने आए Ntpc green ipo के GMP चौकाने वाले है। कुछ दिन पहले जहा ९ नवंबर को ntpc green ipo का ग्रे मार्केट में प्रति शेयर भाव २५ रुपयों पर था, वो आज १६ नवंबर को घट के सिर्फ १.४ रुपयों का हो गया है। इस भारी गिरावट के बाद सोमवार को इश्यू ओपन होने पर निवेशक इसमें कितना interested रहते है, ये आने वाले समय में पता चल जायेगा।
क्यों गिर रहा है NTPC green IPO का GMP?
NTPC green IPO के GMP गिरने के पीछे का कारण अभी अस्पष्ट है, लेकिन इसके पीछे कंपनी के रिस्क फैक्टर है ऐसे लग रहा है। क्या है कंपनी के रिस्क फैक्टर ये जानने के लिए मेरा “NTPC green ipo की कुछ खास बाते, जो निवेशको को निवेश करने से पहले ध्यान देनी चाइए।” ये आर्टिकल जरूर पढ़िए।