ट्रेडिंग कैसे सीखे? Full Step by Step Guide in Hindi (trade kaise sikhe)

ट्रेडिंग में काफी लोग नुकसान उठाते है? अगर आपने ये सुना है तो बता दे इनमे से ज्यादातर लोग बिना किसी रिसर्च, या अभ्यास के आते है जिसके वजह से ये होता है। तो अब सवाल आता है, ट्रेडिंग कैसे सीखे? या ट्रेड कैसे करे?

इसीलिए, आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में step by step जानेंगे जिससे आपको अगर इस ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के दुनिया में अच्छे से काम करना है, तो आपको मदद होगी। तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
तो चलिए शुरू करते है स्टेप नंबर वन के साथ।

Table of Contents

Step Number 1 : ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग के लिए माइंडसेट को तयार करना। (Trading Mindset)

देखिए आप जो भी काम करना चाहते हो उसके लिए आपको अपना माइंडसेट क्लीयर करना पड़ता है ट्रेडिंग में भी ऐसा ही होता है। इसके लिए आपको खुद से पूछना होगा कि आप ट्रेडिंग क्यों करना चाहते हो।
जानता हु हर कोई इससे पैसा कमाना चाहते है but क्यू आपको ट्रेडिंग से पैसा कमाना है ये फिक्स होना चाइए।

For Example: मान लो शाम को दस साल बाद अपना खुदका फ्लैट लेना है इसलिए वो इन्वेस्टमेंट कर रहा है। तो शाम का पैसे कमाने के पीछे का गोल सेट है।
इसी तरह आप ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग कोनसा गोल अचीव करने के लिए करना चाहते हो वो डिसाइड करना है और वो लिख लेना है ये गोल आपका एक या अनेक भी हो सकते है उन सबको आपको लिख लेना है।
जिससे आपका ट्रेडिंग करने के पीछे का माइंडसेट क्लीयर होजाए। ट्रेडिंग में लोग सिर्फ एक ही माइंडसेट या गोल लेके आते है “पैसे बनाने का” ये सही माइंडसेट नही होता उसके पीछे आपको ट्रेडिंग क्यो करनी है ये डिसाइड करना इंपोर्टेंट होता है।

Step 2: ट्रेडिंग के बेसिक्स को सीखना (Learn Basics of Trading in Hindi)

तो step 1 मे आपने अपना ट्रेडिंग से goal डिसाइड करलिए, तो अब आते है एग्जीक्यूशन के स्टेप्स की तरफ तो सबसे पहले ट्रेडिंग रिलेटेड सारे बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लीयर कर लेने है। जैसे स्टॉक मार्केट क्या है, स्टॉक्स क्या होते है, कंपनी शेयर्स क्यू लाती है, स्टॉक मार्केट कितने प्रकार के होते है, ट्रेडिंग क्या होती है, ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है, निफ्टी क्या है, banknifty क्या है, सेंसेक्स क्या होता है और दूसरी बेसिक्स चीजे।
इन सब के बारे में आप zerodha platform के Varsity से फ्री में पढ सकते हो।
इसके लिए आपको google में “Zerodha varsity in Hindi” ये टाइप करना है।

इसके बाद आप चाहो तो इनका app download कर सकते हो या फिर आप इनके वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हो।

इसके बाद आपको इसमें सारे बेसिक टू एडवांस लेवल के कंटेंट के बारे में कोई भी जानकारी चाइए होगी तो वो मिल सकती है। जिस से आप अपने बेसिक्स को या स्टॉक मार्केट के theory को अच्छे से समझ पाओगे।

Step 3 ट्रेडिंग के लिए प्राइस एक्शन को सीखना (Learn Price Action in Hindi)

देखिए जैसे हमारी भाषा होती है, ठीक उसी तरह ट्रेडिंग की भी एक भाषा होती है। जिससे आप पता लगा सकते हो मार्केट में क्या हो सकता है, या मार्केट हमसे क्या कहना चाहता है. उसी भाषा को हम प्राइस एक्शन कहते है। जिसका मतलब प्राइस के एक्शन को समझना होता है। ट्रेडिंग की ये भाषा मुख्य चार चीजों से बनी होती है जो है, पहला Price (भाव), दूसरा Emotions (भाव), तीसरा Volume (वॉल्यूम), चौथा Time (समय).

आपने शायद सुना होगा मार्केट में भाव ही भगवान है वो इसी वजह से है।
तो बेसिकली मार्केट इन्ही चार चीजों के वजह से उसके प्राइस में एक्शन दिखाता है इसलिए इस प्राइस एक्शन को समझना बहुत जरूरी है।
तो प्राइस एक्शन सीखने के लिए आपको सबसे पहले candlesticks के बारे में जानना जरूरी होता है।

अब ये कैंडलेस्टीक्स (candlesticks) क्या है?

जैसे English भाषा सीखने से पहले हम ABCD पढ़ते है ठीक उसी तरह ट्रेडिंग को समझने के लिए कैंडलस्टिक होते है।
ये कैंडल ऊपर दिए गए चार चीजों को याने प्राइस, इमोशंस, वॉल्यूम और टाइम को दिखाता है।

इसमें ओपन (open) मतलब जहा मार्केट खुला वो प्राइस, क्लोज (close) मतलब जहा मार्केट का प्राइस उस दिन बंद हुआ, high (हाई) मार्केट कितना हाई प्राइस तक गया और लो (low) मार्केट उस दिन या समय कितना नीचे गया था ये बताया गया होता है।
इस टॉपिक पर आपको YouTube पर कई अच्छे टॉपिक मिलेंगे आप वहा या इंटरनेट पर इसके बारे में डिटेल में पढ़ सकते हो।

इसके बाद आपको ट्रेडिंग में Trendline क्या होती है और इसे ड्रॉ करना सीखना चाइए, तो ट्रैंडलाइन बेसिकली एक लाइन होती है जो मार्केट के हाई या लो पॉइंट्स को जोड़कर बनती है uptrend मे मतलब जब मार्केट ऊपर जाता है तब ये लाइन low पॉइंट्स को जोड़ने से बनानी होती है, वही मार्केट गिर रहा है तब ये लाइन आपको मार्केट के हाई पॉइंट्स को जोडकर बनानी होती है। सही Trendline कैसे बनाए इसपर यूट्यूब पे कही videos हैं आप उसको देख कर इसे आसानी से समझ सकते हो।


इसके बाद आपको मार्केट का सपोर्ट और रेजिस्टेंस जोन कहा है ये पता करना आना चाहिए। देखिए मार्केट मे आगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको ये समझना होगा जब भी प्राइस ऊपर या नीचे जाता है तब वो किसी सपोर्ट या रेजिस्टेंस बनाके ही मूवमेंट करता है। सही सपोर्ट वो होता है जहा पर आने के बाद प्राइस मे आपको suddenly उछाल देखने मिले और रेजिस्टेंस वो होता है जहा प्राइस जाते ही वो तुरंत गिरने लगे। आप इसके बारे में इंटरनेट, यूट्यूब वीडियो, या बुक पढ़के सीख आसानी से सकते है।


कैंडस्टिक, trendline, support और resistance इन्हे अच्छे से समझने के बाद आपको चार्ट पेटर्न के बारे मे समझना चाइए। देखिए, मार्केट हर समय एक पैटर्न मे मूव करता है और वही मूव्स आपको बताते है कि मार्केट को आने वाले समय मे किस दिशा मे जाना चाहता है। चार्ट पैटर्न के बारे में भी आपको Youtube पे बहुत सारे videos और इन्टरनेट पर आर्टिकल देखने मिलेगे।
तो अगर आप ये कैंडस्टीक और चार्ट पेटर्न को अच्छे से सीख लेते हो, तो आप प्राइस एक्शन समझने लगोगे।

Step 4 ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल एनालिसिस और इंडिकेटर्स के बारे में सीखना (Learn Technical Analysis in Hindi)

ट्रेडिंग में पिछले डाटा को एनालाइज करके फ्यूचर मूवमेंट प्रेडिटक्ट करना ये टेक्निकल एनालिसिस होता है इसमें अलग अलग indicators होते है। प्राइस एक्शन सीखने के बाद इसे सीखना भी उतना ही important है। टेक्निकल एनालिसिस मे आपको प्राइस एक्शन से जो मार्केट की साइकॉलजी, इमोशंस और सेंटीमेंट समझता है उसको आप टेक्निकल एनालिसिस से कन्फर्म कर सकते हो। टेक्निकल एनालिसिस को ट्रेडिंग मे कही ट्रेडर्स सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट देते है, तो कोई सिर्फ प्राइस एक्शन को फॉलो करता है। टेक्निकल एनालिसिस में बॉलिंगर band, ema, macd, supertrend, और अन्य दूसरे इंडिकेटर्स होते है।
टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए आपको यूट्यूब पर बहुत फ्री कंटेंट मिलेगा। इसपर बहुत सारी बुक्स भी है जो पढ़के भी आप इसे आसान तरीके से सीख पाएंगे।

Step 5 ट्रेडिंग के लिए रिस्क और पैसो का मैनेजमेंट सीखना (Learn Risk and Money management for trading in Hindi)

रिस्क और मनी मैनेजमेंट (पैसों को मेनेज) करना ये ट्रेडिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। प्राइस एक्शन, टेक्निकल एनालिसिस ये सिर्फ आपको ट्रेड कैसे करे इसका डिसिजन लेने में मदद करता है, पर ट्रेड लेने के बाद उसे मैनेज करना इसपर ये तय होता है कि आप प्रॉफिट कितना करोगे या लॉस कितना ले सकते हो। ट्रेडिंग में सफलता पाने के लिए ट्रेड को मेनेज कैसे करते हो इसपर वो ट्रेड का रिजल्ट डिपेंड करता है। Mostly ट्रेडिंग में आने वाले नए लोग यही दो बातो में शुरू में गलती करते है और नुकसान उठाते है। रिस्क मेनेजमेंट का मतलब अगर आपने एक ट्रेड लेने का डिसिजन लिया है तो उसमे आप कितना रिस्क लेना चाइए और उसके अकॉर्डिंग उसमे आपको कितना पैसा डालना चाइए।

तो अब जानते है रिस्क और मनी management कहा से और कैसे सीखे। रिस्क मेनेजमेंट और मनी मैनेजमेंट सीखने के लिए सबसे अच्छा एक बुक है जिसका नाम है “Trading in the zones by Mark Douglas” इस बुक मे आपको ट्रेड मे आपका रिस्क और उसके एकार्डिंग कितना पैसा आपको उसमे इन्वेस्ट करना चाहिए ये अच्छे से समझाया गया है। इसी के साथ आपको YouTube पर इस टॉपिक के ऊपर अलग अलग अच्छे videos भी देखने मिलेंगे।

Step 6 ट्रेडिंग psychology को सीखना ( Trading psychology सीखे in Hindi)

ट्रेडिंग करते समय आने वाले ग्रीड और फीयर ये दो इमोशंस को मेनेज करना और शांत माइंड के साथ ट्रेड लेना मतलब ट्रेडिंग साइकॉलजी को डेवलप करना रहता है। इसके लिए आपको बुक्स और videos तो देखने मिलेंगे। लेकिन ये हर व्यक्ति के स्वभाव के ऊपर डिपेंडेड टॉपिक है और इसे कोई आपको सीखा नहीं सकता इसको आपको खुद से डेवलप करना होता है। जो मार्केट में टाइम बिताने के बाद एक्सपीरियंस से डेवलप होता है। इसके लिए आप साइकॉलजी इंप्रूवमेंट के अलग अलग तकनीक जैसे योगा सीख सकते हो, जिससे आपको इसमें मदद होती है। ये टॉपिक बेसिकली आपके खुद के ऊपर डिपेंड करता है, तो सेल्फ डेवलपमेन्ट करना यह एक ही रास्ता है इसे सीखने का। इसके लिए आप जब भी ट्रेडिंग स्टार्ट करोगे तब आपको उसके साथ daily ट्रेडिंग की डायरी जिसे ट्रेडिंग जर्नल बोला जाता है वो मेंटेन करना चाइए। ये मेंटेन करने से आप अपने ट्रेडिंग में कहा सुधार लाना चाइए ये पता लगा सकते हो।

Step 7 पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करना सीखिए (Practice Paper Trading in Hindi)


उपर दिए गए सारे 6 स्टेप्स को अच्छे से सीखने और समझने के बाद। आप उसे रियल मार्केट में पेपर ट्रेडिंग के माध्यम से बिना कोई पैसा लगाए टेस्ट कर सकते हो। पेपर ट्रेडिंग का मतलब होता है, बिना कोई रियल पैसे का use करके आपके ट्रेडिंग स्किल्स को वर्चुअल डेमो पैसों के साथ लाइव मार्केट में टेस्ट करना।
आज इसके लिए कई वर्चुअल platforms available है, जो बिल्कुल free में आपको पेपर ट्रेडिंग का अनुभव प्रोवाइड करते है।
इनमे Frontpage, neostox, Niota, Moneybhai etc. ये सभी app आपको google playstore में देखने मिलेगे जो बिल्कुल फ्री में available है।

पेपर ट्रेडिंग में आप आपका वर्चुअल capital खुद से डिसाइड कर सकते हो, या इसमें बहुत बड़ा virtual capital आपको देखने मिलता है। लेकिन उसमे से आपको जितना आप मार्केट मे लाना चाहते हो उतने से ही वर्चुअल trades लेने चाइए, इससे आपका realistic mindset रखने में मदद मिलती है।
पेपर ट्रेडिंग में आपको कम से कम 3 महीने अच्छे रिजल्ट्स दिखने के बाद ही आपको real market का अनुभव लेना चाइए।

Step 8 Real Market मे ट्रेड लेने से पहले इन बातो को जाने

उपर दी गई सारी steps को अच्छे से फॉलो कर लेने के बाद आपको रियल मार्केट में अपना फर्स्ट ट्रेड लेने से पहले ये जरूर जान लेना चाइए की, Financial Markets रिस्क से भरे होते है। तो इसमें आपको जितना पैसा आप बिना कोई हिचकीचाहट से गवाने के लिए तयार हो, उतना ही पैसा आपको शुरू मे इसमें इन्वेस्ट करना चाइए, वो भी सभी पॉइंट्स और factors को अच्छे से समझ कर और रिस्क और मनी मैनेजमेंट को फॉलो करते हुए। ट्रेडिंग करने से ज्यादा आपको आपके पैसों को प्रोटेक्ट करते हुए, क्वालिटी trades देख के उसे ट्रेड करना और अपने रिस्क और मनी मैनेजमेंट को हमेशा फर्स्ट priority देना यह सबसे जरूरी बात होती है। देखिए लोग यहां ट्रेडिंग के नाम से सपने बेच रहे है, पर हकीकत में ये मार्केट कोई एक दिन में अमीर होने की चीज नहीं है। बल्कि ये समझ कर और टिके रह कर longer रन में रिटर्न्स generate करने का एक asset है और जो इसे समझ कर इसे एक asset की तरह देखता है वही इसमें ज्यादा समय तक टिके रहने की क्षमता रखता है और वही इसमें सक्सेसफुल हो पाता है।

FAQ’S-ट्रेडिंग कैसे सीखे? Full Step by Step Guide in Hindi (trade kaise sikhe)

हमें ट्रेडिंग कैसे शुरू करनी चाहिए?

ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको ब्रोकर के साथ अपना demat account खुलवाना होता है जिसके बाद आपको उसमे अपने बैंक को लिंक करवाके उस डीमैट एकाउंट में आप जितना पैसा निवेश करना चाहते हो वो ट्रांसफर करना होता है, लेकिन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले उसे सीखना और करना कैसे है इसके बारे में आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हो।

मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे सीखें?

मोबाइल से ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको मोबाइल में google playstore से फ्री के ट्रेडिंग रिलेटेड बुक्स को पढ़ना चाइए, playstore पर ही Zerodha varsity जैसे फ्री apps है जो ट्रेडिंग रिलेटेड सारी इनफॉर्मेशन आपको देते है। playstore पर ही कई वर्चुअल ट्रेडिंग apps available है जिनसे आप ट्रेडिंग की फ्री में प्रैक्टिस कर सकते हो। अच्छे से सीखने के बाद ब्रोकर के साथ अपना अकाउंट ओपन करवाके और उनका app Google playstore से डाउनलोड करके आप मोबाइल से ट्रेडिंग सीख और कर पाओगे। इस आर्टिकल में आपको ट्रेडिंग कैसे सीखे ये विस्तार से बताया गया है।

शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग अच्छी है?

शुरुआती लोगों के लिए Equity मे ट्रेडिंग करना, या स्विंग ट्रेडिंग करना अच्छा होता है क्योंकि शुरूआत मे आपको ट्रेडिंग जेसे रिस्की फील्ड में कम रिस्क के साथ काम करना चाइए।

क्या मैं 100 रुपए से ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?

हा, आप 100 रूपए से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो ये दो तरीकों से किया जा सकता है पहला आप 100 से कम कीमत वाले शेयर मे ये कर सकते हो। दूसरा, intraday मे आपको ब्रोकर द्वारा दिए जाने वाले लेवरेज से आप ये कर सकते हो। लेकिन इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होने के कारण पहले आपको इसे अच्छे से सीख कर और समझ कर ही ट्रेड करना चाइए।

100 रुपए से ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?

इसके लिए आप ब्रोकर के साथ अकाउंट ओपन करवाके उसमे आपनी पैसे डालने के बाद ब्रोकर द्वारा दिए जाने वाले लेवरेज़ से, या 100 रुपयो से कम वाले शेयर्स में काम करके ये कर सकते हो, लेकिन इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है इसलिए आपको ये करने से पहले मार्केट्स को अच्छेसे सीखने के बाद ही ये करना चाहिए। नही तो मार्केट में आपको नुकसान भी हो सकता है।

सफल ट्रेडर कैसे बने?

एक सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको ट्रेडिंग का लक्ष्य तय करना पड़ता है, इसके बाद मार्केट्स में प्राइस एक्शन, टेक्निकल एनालिसिस, रिस्क मेनेजमेंट, साइकोलॉजी मैनेजमेंट, मनी मैनेजमेंट जैसी चीजों को सीखने और समझने के बाद, अपने ट्रेडिंग स्टाईल को समझने के तरीके को समझ कर स्ट्रेटजी बनाके, उसपर अपने ट्रेडिंग एक्सपीरियंस के साथ काम करने पर आप सफल ट्रेडर बन सकते हो।

Note : यह लेख सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है, और ये किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नही देता है। ऊपर बताए गए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले, आपना रिसर्च और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Leave a Comment

Polygon का Discord चैनल हैक हुआ! – Polygon Discord Hack FED Meeting का बाजार पर क्या असर दिखेगा? भारत के लिए क्या है संकेत? ट्रेडिंग कैसे सीखे? Step by Step Guide in Hindi 2024 IPL Teams के मालिक कौन है?, ऊनके companies की share price?