trendline kaise draw kare (ट्रेंडलाइन कैसे ड्रॉ करे)

ट्रेंडलाइन ये एक ऐसा टूल है जो मार्केट की डायरेक्शन जानने में ट्रेडर्स की मदद करता है और बहुत हेल्पफुल होता है। लेकिन बहुत से ट्रेडर्स इसे बनाने में गलती करते है और मार्केट में नुकसान करते है।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम ट्रेंडलाइन कैसे ड्रॉ करें (trendline kaise draw kare) ये विस्तार से जानेंगे।

Share market me trendline kya hai? (शेयर बाजार में ट्रेंड लाइन क्या है?)

ट्रेंडलाइन ये एक टेक्निकल एनालिसिस टूल है जो मार्केट की दिशा (direction) को समझने में मदद करता है और ये इसके नाम से ही आपको समझ आयेगा। ये दो शब्दो से बना है ट्रेंड “दिशा” लाइन याने “रेखा” मतलब। मार्केट की दिशा दिखाने वाली रेखा को हम ट्रेंडलाइन से जानते है।

ये लाइन मार्केट के कुछ इंपोर्टेंट पॉइंट्स को जोडकर बनती है। और मार्केट के प्राइस में आने वाले मूवमेंट को समझने में मदद करती है।

Types of trendline (ट्रेंड लाइन के प्रकार)

देखिए मार्केट कभी भी एक सीधी लाइन में एक डायरेक्शन में मूव नही करता वो एक पैटर्न बनाकर चलता है जिसमे high points और low points होते है। 

ये हाई पॉइंट्स मार्केट में जहा से प्राइस रिजेक्ट करके नीचे आता है वहा बनते है और इसी के उल्टा लो पॉइंट्स ये मार्केट में जहा प्राइस सपोर्ट लेकर ऊपर जाने लगता है वहा बनते है।

ट्रेंडलाइन के दो मुख्य प्रकार होते है

Major trendline (मेजर ट्रेंडलाइन)

ये ट्रेंडलाइन लंबे समय से मार्केट में चले आने वाले मुख्य ट्रेंड को दिखाती है, इसी लिए इसे major trendline बोला जाता है।

Minor trendline (माइनर ट्रेंडलाइन)

ये ट्रेंडलाइन मेजर ट्रेंडलाइन में बने छोटे माइनर trends को दिखाती है, जो मार्केट में छोटे समय पे जो हलचल होती है उसे दिखातीं है।

इन ट्रेंडलाइन में ट्रेंड या मार्केट के direction के अकॉर्डिंग और दो subtypes भी होते है जिनमे 

Uptrend line (अपट्रेंड लाइन क्या होती है?)

ऐसी ट्रेंडलाइन जो मार्केट upside मूवमेंट देने के वक्त low के पास वाले सपोर्ट पॉइंट्स को यानी low points को जोड़कर बनती है, उसे uptrend line बोला जाता है।

Down trend line (डाउनट्रेंड लाइन क्या होती है?)

जो ट्रेंडलाइन मार्केट गिरते समय उसके हाई के पास बने रिजेक्शन points जिसे high points बोला जाता है उन्हे जोड़कर बनती है उसे डाउनट्रेंड लाइन (down trendline) बोला जाता है।

आप ऊपर दिए गए images से इसे अच्छे से समझ सकते हो।

ट्रेंडलाइन कैसे बनाते हैं? (Trendline kese draw karte hai)

ट्रेंडलाइन ड्रॉ करने से पहले आपको सबसे पहले चार्ट के बॉटम में आके यहां सेटिंग में लॉग चार्ट को सेलेक्ट करना होता है। लॉग चार्ट सेलेक्ट करने से चार्ट पर आपको फ्लक्चुएशन कम देखने मिलते है और आप अच्छेसे ट्रेंडलाइन बना पाते हो।

लॉग चार्ट में स्विच करने के बाद आपको सबसे पहले मेजर ट्रेंडलाइन ड्रॉ कर लेनी है जिसे बनाने के लिए आपको मेजर ट्रेंड में जितने भी लो पॉइंट्स दिख रहे होते है उन्हे इस लाइन के मदद से जोड़ना होता है। याद रहे एक अच्छी trendline तीन या उससे ज्यादा लो point को ज्वाइन करने से बनती है इसलिए आपको ट्रेंडलाइन बनाते वक्त ऐसी लाइन को चुनना है जिसपर कम से कम तीन पॉइंट तो आने ही चाइए।मेजर ट्रेंडलाइन बनने के बाद आपको छोटे timeframe को सेलेक्ट करके उसमे ऊपर बताए गए तरीके से तीन या उससे ज्यादा हाई या low points को जोडकर minor trendline बनानी होती है।ट्रेंडलाइन बनाते समय ज्यादा तर लोग एक कॉमन गलती करते है जो होती है ज्यादा ट्रेंडलाइन चार्ट पर बनाने की जिससे वो confuse हो जाते है और कही पर भी ट्रेड लेने से उनका नुकसान होता है। इसके लिए आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाइए जो ये है कि आपको हमेशा किसी भी चार्ट में एक मेजर ट्रेंडलाइन के अलावा सिर्फ दो ही माइनर ट्रेंडलाइन बनानी है उससे ज्यादा नही। जिससे आपका चार्ट क्लीयर रहेगा और आपको ट्रेड लेने में भी आसानी होगी।इस तरह आप एक अच्छी ट्रेड लाइन draw कर सकते हो।

Kya trendline share bazar me Kam karti hai? (क्या ट्रेंडलाइन ट्रेडिंग मे काम करती है?)

हा, लेकिन ये डिपेंड करता है, आपने उसे सही से बनाया है या नहीं। प्राइस एक्शन और टेक्निकल एनालिसिस में ट्रेंडलाइन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। और इसे use करके कई बड़े ट्रेडर्स अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी डेवलप करते है। लेकिन कई बार मार्केट में ट्रेंडलाइन का इस्तेमाल बड़े प्लेयर्स के द्वारा ट्रैप की तरह भी किया जाता है। इसी वजह से ट्रेंडलाइन के साथ साथ मार्केट के दूसरे factors को समझ कर इसमें काम करना होता है।

FAQ’S 

क्या ट्रेंडलाइन ट्रेडिंग काम करती है?

हा, ट्रेंडलाइन काम करती है और कई बड़े ट्रेडर्स ट्रेडिंग में इसका उपयोग करके अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बनाते है। लेकिन इसे आपको सही से चार्ट पर बनाना आना चाइए जो मेने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है।

शेयर बाजार में ट्रेंड लाइन कैसे पढ़ते हैं?

ट्रेंडलाइन को पढ़ने के लिए आपको ट्रेंडलाइन के बनने की पीछे की साइकॉलजी समझनी होती है। अगर मार्केट ऊपर जाते समय लोअर पॉइंट्स ऊपर बनाते जा रहा है और up trendline बनाया है तो इससे आप मार्केट आगे किस दिशा में जा सकता है उसका अनुमान लगा सकते हो। 

trendline meaning in hindi?

Trendline जो trend और लाईन ये दो शब्दो से बना है उसी में उसका meaning है जो है ट्रेंड दिखानी वाली रेखा या लाइन। तो ट्रेंडलाइन का meaning होता है मार्केट का ट्रेंड दिखाने वाली लाइन।

Note : यह लेख सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है, और ये किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नही देता है। ऊपर बताए गए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले, आपना रिसर्च और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

Leave a Comment

Polygon का Discord चैनल हैक हुआ! – Polygon Discord Hack FED Meeting का बाजार पर क्या असर दिखेगा? भारत के लिए क्या है संकेत? ट्रेडिंग कैसे सीखे? Step by Step Guide in Hindi 2024 IPL Teams के मालिक कौन है?, ऊनके companies की share price?