24 अगस्त 2024 को, Polygon ने बताया कि उसके समुदाय का Discord चैनल हैक हो गया है। इसके बाद, Polygon के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर udit गुप्ता ने यूज़र्स को चेतावनी दी है कि वे चैनल में शेयर किए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें जब तक कि स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती।
इस घटना ने क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है। हालांकि सभी प्रमुख अकाउंट्स में दो-चरणीय प्रमाणीकरण (2FA) सक्षम था, फिर भी हैकर्स ने चैनल का फायदा उठाया।