ट्रेडिंग कैसे सीखे?

Full Step by Step Guide in Hindi

Step 1 : माइंडसेट को तयार करना

देखिए आप जो भी काम करना चाहते हो उसके लिए आपको अपना माइंडसेट क्लीयर करना पड़ता है ट्रेडिंग में भी ऐसा ही होता है। इसके लिए आपको खुद से पूछना होगा, आप ट्रेडिंग क्यों करना चाहते हो।

Step 2 : बेसिक्स को सीखना

पहले ट्रेडिंग रिलेटेड सारे बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लीयर कर लेने है। जैसे स्टॉक मार्केट क्या है, स्टॉक्स क्या होते है, कंपनी शेयर्स क्यू लाती है, और दूसरी बेसिक्स चीजे। आप zerodha platform के Varsity से फ्री में पढ सकते हो।

Step 3 प्राइस एक्शन को सीखना

जैसे हमारी भाषा होती है, ठीक उसी तरह ट्रेडिंग की भी एक भाषा होती है। जिससे आप पता लगा सकते हो मार्केट में क्या हो सकता है, या मार्केट हमसे क्या कहना चाहता है. उसी भाषा को हम प्राइस एक्शन कहते है।

Step 4 टेक्निकल एनालिसिस सीखना

ट्रेडिंग में पिछले डाटा को एनालाइज करके फ्यूचर मूवमेंट प्रेडिटक्ट करना ये टेक्निकल एनालिसिस होता है इसमें अलग अलग indicators होते है। प्राइस एक्शन सीखने के बाद इसे सीखना भी उतना ही important है।

Step 5 रिस्क और Money मैनेजमेंट सीखना

रिस्क और मनी मैनेजमेंट करना ये ट्रेडिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। ट्रेड लेने के बाद उसे मैनेज करना इसपर ये तय होता है कि आप प्रॉफिट कितना करोगे या लॉस कितना ले सकते हो।

READ FULL ARTICLE

Dot