जिरोधा जो स्टॉक इन्वेस्टिंग और ब्रोकिंग के दुनिया का एक जाना माना नाम है, वो हाली में एक नया फीचर लेके आया है जिसके चर्चे इन्वेस्टर्स के बीच में है। जिरोधा ने अभी अपने coin नाम के म्यूचुअल फंड वाले वेबसाइट पोर्टल में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप एक म्यूचुअल फंड स्कीम से दूसरे स्कीम में आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। इस फीचर का नाम है STP फीचर जिसका फुल फॉर्म है सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान।
इसकी मदद से इन्वेस्टर्स एक म्यूचुअल फंड हाउस के एक स्कीम से दूसरे उसी म्यूचुअल फंड हाउस के अन्य किसी भी स्कीम में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे वो भी म्यूचुअल फंड को बेचे बगैर। अभी ये फीचर सिर्फ बीटा मोड में जिरोधा coin के वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है, और जल्द ही जिरोधा इसे अपने coin एप पर भी लाने की कोशिश कर रहा है।
Table of Contents
क्यों इन्वेस्टर्स इस नए फीचर से है खुश?
इस नए फीचर के वजह से जिरोधा के इन्वेस्टर्स आसानी से अपना पैसा एक म्यूचुअल फंड स्कीम से अन्य दूसरी ज्यादा फायदेमंद स्कीम में सिर्फ एक क्लिक से ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे, इन्वेस्टर्स को लंपसंप में निवेश करना आसान होने वाला है, जिसका फायदा काफी इन्वेस्टर्स को होगा।
मार्केट में ओवरवेलुएशन के समय इस फीचर से इन्वेस्टर्स अपने पैसे डेट और लिक्विड म्यूचुअल फंड स्कीम में पार्क कर सकेंगे और, सही वैल्यूएशन मिलते ही वो इस पैसे को इक्विटी बाजार में डाल सकेंगे। जिसके वजह से ये फीचर गेम चेंजर हो सकता है।
क्या इस फीचर से होगी टैक्स में बचत? और, क्या ये फायदेमंद होगा?
ये फीचर एक रिडेंप्शन के तरह ही है। और इससे नॉर्मल टैक्स के तरह ही निवेश के टाइमलाइन के अकॉर्डिंग शॉर्ट टर्म टैक्स या लॉन्ग टर्म टैक्स लगेगा। लेकिन, रिडेंप्शन करके दूसरे स्कीम में ट्रांसफर करने वाले मैनुअल प्रोसेस में जितना समय लगता है, उससे कम समय में इन्वेस्टर अपने पैसों को शिफ्ट कर सकेंगे। इससे, सही समय पे निवेश करने में इन्वेस्टर का फायदा होने वाला है।
इस फिचर का इस्तेमाल कैसे करे?
इस फिचर का इस्तेमाल कैसे करे इसके ऊपर मैने मेरे आर्टिकल “जिरोधा का STP ये नया फीचर हुआ लॉन्च, ऐसे करे इस का इस्तेमाल।” इसमें विस्तार में बताया है। इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।