जिरोधा ने अपने coin के वेब पोर्टल पे STP नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसे systematic transfer plan कहते है। ये फीचर नया होने के कारण इसका इस्तेमाल कैसे करे ये काफी लोगो के बीच सवाल है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी stp फीचर को इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में जानेंगे।
Table of Contents
क्या है STP फीचर?
STP ये एक beta फीचर है जो जिरोधा ने अपने coin नामक वेब पोर्टल में लॉन्च किया है, इसके मदद से आप किसी भी म्युचुअल फंड हाउस के एक स्कीम से दूसरे स्कीम में स्विच कर सकते हो। ये एक बहुत अच्छा फीचर है जो इन्वेस्टर काफी पसंद कर रहे है।
कैसे करे STP फीचर का इस्तेमाल?
STP फीचर सिर्फ एक म्यूचुअल हाउस के दो स्कीम में स्विच करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अलग अलग म्यूचुअल फंड्स के दो स्कीम में स्विच करना चाहते है तो आप वो इस फिचर से नही कर पाओगे उसके लिए आपको पहले वाले फंड के यूनिट रिडीम करके फिर दूसरे फंड में वो पैसा लगाना होगा।
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको coin के वेब पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद आपको जिस भी म्यूचुअल फंड स्कीम को स्विच करना है उसे सिलेक्ट करना है और उसके सामने ये जो तीन डॉट्स दिख रहे हैं उसपे क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको STP ऑप्शन दिखेगा। STP ऑप्शन के लिए आपको पहले एक mandate बनाना होगा जो आप आपने प्रोफाइल पे क्लिक कर के यहां से बना सकते हो।
Mandate बनाने के बाद आपको STP ऑप्शन पे क्लिक करना है, और आपके सामने नीचे दिया गया डायलॉग बॉक्स ओपन होगा। जिसमे आपको सारी जरूरी जानकारी भरणी होगी। जिसमे stp का नाम, अमाउंट जितना आप हर महिने स्विच करना चाहते हो, stp की date और जिस स्कीम में आप स्विच करना चाहते हो उसे नीचे दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करके सिलेक्ट करना होगा।
आप ऐसी पाच अलग अलग स्कीम में एक साथ stp लगा सकते हो। लेकिन ध्यान रहे, सब स्कीम उसी म्यूचुअल फंड हाउस की होनी चाइए जिससे आप स्विच करवा रहे हो।
इसके बाद आप अलग अलग स्कीम में डिसाइडेड अमाउंट में से कितना पैसा जायेगा वो उसी के सामने के बॉक्स में डाल सकते हो।
इसके बाद आप create stp बटन क्लिक करके अपनी stp की शुरुवात कर सकते हो। STP create होने के बाद आप उसे dashboard मे देख पाओगे और modify भी कर पाओगे।
STP का उपयोग कब करना सबसे सही रहेगा?
STP आपको जब आपके पास पैसे है जो आप मार्केट में लगाना चाहते हो या फिर लंपसंप इन्वेस्ट करना चाहते हो। लेकिन मार्केट बहुत ओवरवैल्यूड आपको लग रहा है और आप चाहते हो की आपका पैसा मार्केट में हाई valutaion में न जाके धीरे धोरे अलग अलग प्राइस पे जाए।
ऐसे समय आप अपना फंड म्यूचुअल फंड हाउस के कम रिस्क वाले स्कीम जैसे डेट स्कीम, मनी मार्केट बेस्ड स्कीम, या फिर लिक्विड फंड में पार्क करवाके उनसे STP की माध्यम से अलग अलग इक्विटी स्कीम में थोड़ा थोड़ा ट्रांसफर करा सकते हो।
इससे आप मार्केट में इन्वेस्टेड भी रहोगे, और sip की तरह ही आपका पैसा अपने आप ऑटोमैटिक इक्विटी में शिफ्ट होता रहेगा। और आप इसमें जो सेक्टोरल थीम ट्रेंडिंग में है, उसमे भी, आसानी से उस पैसों को सही समय ट्रांसफर या स्विच करवा सकते हो।
इस तरह जिरोधा ने लॉन्च किया हुआ STP ये फीचर काफी फायदेमंद फीचर है, और इसे आपको यूज करना जरूर आना चाइए।
1 thought on “जिरोधा का STP ये नया फीचर हुआ लॉन्च, ऐसे करे इस का इस्तेमाल”